logo

संविधान निर्माता बाबासाहेब के जन्मदिवस पर विचार गोष्ठी कर हुआ सम्म्मान


कानपुर। कानपुर नगर निगम कर्मचारी संघ द्वारा भारत के संविधान शिल्पकार सिंवल ऑफ़ नालेज परमपूज्य भारत रत्न भीमराव अम्बेडकर जयंती पखवारे के अंतर्गत यूनियन कार्यालय मे दुनिया को इंसानियत और मानवता का पैगाम देने वाले परंपूज्या बाबा साहेब अम्बेडकर की फोटो पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि ओर केक काट कर उनके श्री चरणों को नमन किया गया । कार्यक्रम मे वक्ताओं के रूप मे राधेश्याम भारतीय अध्यक्ष संत रविदास जयंती समारोह समिति विजयनगर कानपुर ने कहा बाबा साहेब के जीवन को अंकिकरण करना ही बाबा साहेब सच्ची जन्मदिन शताब्दी होंगी। इनके बताये मार्ग पर चल कर राष्ट्र समाज ओर देश की उन्नति के लिए सतत प्रयास रत रहने की जरूरत है। नेता मुन्ना हज़रिया ने कहा की सदियों से शोषित पीड़ित निर्बल और नारी समाज को बराबरी का अधिकार दिलाने का काम बाबा साहेब ने किया। महामंत्री रमाकांत मिश्रा ने कहा भाई चारा बना कर सबको एक साथ रहना चाहिए तभी देश उन्नति करेगा।
कार्यक्रम मे देवी दीन भाऊ, रमाकांत मिश्र, राम सुन्दर, को प्रतीक चिन्ह बाबा साहेब का फोटा देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से देवी दीन भाऊ, रमाकांत मिश्र, मुन्ना हज़रिया,नरेन्द्र खन्ना, मुन्ना पहलवान, पंकज शुक्ला, राम गोपाल समुंद्रे, माननी लाल, , राम सुन्दर मौर्या, अकील, सन्नी सिंह, पप्पू गुप्ता, राम गोपाल चोधरी, राजू पवन, नीलू निगम, आदि रहे, कार्यालय की अध्यक्षता देवी दीन भाऊ ने किया संचालन नरेन्द्र खन्ना ने किया।

4
131 views